Wednesday, 29 March 2017

नमाज भी सूर्य नमस्कार का ही हिस्सा है - योगी आदित्यनाथ ,सीएम ,यूपी


उत्तर प्रदेश : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमाज को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने नमाज को सूर्य नमस्कार का हिस्सा बताया है,साथ ही उन्होंने कहा कि योग जैसी चीज़ों पर साम्प्रदायिकता का रंग नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि ये सभी के लिए है
लखनऊ में आज योग महोत्सव के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने योग को लेकर कहा "2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने से पहले दुनिया योग को सांप्रदायिक मानती थी ,मगर हमारे पीएम मोदी की ही ये देन है कि योग का लोहा अब पूरी दुनिया मान रही है।"

उन्होंने आगे कहा "योग का सबसे  महत्वपूर्ण भाग सूर्य नमस्कार है और सूर्य नमस्कार नमाज से ही मिलता जुलता है, उन्होंने कहा योग से कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म जाति का क्यों न हो अनेक फायदे ले सकता है ,मैं समझता हूँ कि योग को साम्प्रदायिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए।"

post written by:

Related Posts

0 comments: