उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ ने साफ़ सफाई को लेकर सरकारी दफ्तरों में गुटखा ,पान मसाला पर जो प्रतिबन्ध लगाया था अब वही प्रतिबन्ध सरकारी स्कूलों पर भी लगा दिया है ,साथ ही उन्होंने कई निर्देश भी जारी किये हैं।
- सरकारी स्कूलों में कोई भी टीचर बीडी ,सिगरेट ,पान मसाला ,तम्बाकू,गुटखा इत्यादि नहीं खायेगा ,सरकारी स्कूलों की दीवारों पर अगर गुटखे की पीक के निशान हों तो वो कल तक हर हाल में मिट जाने चाहिए.
- किसी भी सरकारी स्कूल के इर्दगिर्द कोई भी बीड़ी ,सिगरेट ,पान ,तम्बाकू,गुटखा की दुकान न हो अगर दुकान हैं तो उन्हें तुरंत बंद करवाएं.
- सरकारी स्कूलों में कोई भी टीचर टी-शर्ट पहनकर न आए ,विधिवत मर्यादित परिधान ही पहनकर आए
- स्कूल आने वाली छात्राओं से अगर कोई छेड़छाड़ करता है या उन्हें कोई परेशान करता है तो उसकी जानकारी तुरंत दें
- सरकारी स्कूलों में अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग न करें और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें.
- प्रत्येक सरकारी स्कूल में प्रार्थना हर हाल में कराई जाये और घंटों के हिसाब से पढ़ाई हो
0 comments: