Saturday, 25 March 2017

गोरखपुर रैली में बोले योगी "मानसरोवर यात्रियों को अब दिया जायेगा 1 लाख रूपये का अनुदान ,यात्रियों के लिए गाज़ियाबाद में मानसरोवर भवन भी बनेगा "


नई दिल्ली : यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज योगी आदित्यनाथ लखनऊ से अपने शहर गोरखपुर पंहुचे जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया ,इस जनसभा में योगी के चाहने वालों का भारी भीड़  मौजूद थी,योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए समर्थकों को सलाह भी दी कि जोश में होश खोने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपके द्वारा की गयी गलती का फायदा अराजक तत्व उठाएंगे इसलिए बहुत ही नम्र तरीके से रहना है ,उन्होंने कहा हम सबका विकास करेंगे मगर तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे ,सरकार सबको साथ लेकर चलेगी, योगी आदित्यनाथ ने अपने 25 मिनट के भाषण में काफी घोषणाएँ भी की ,हम आपको बता रहे हैं योगी द्वारा की गयी घोषणाएँ

  • जो लोग स्वस्थ हैं और मानसरोवर की यात्रा करना चाहते हैं सरकार उनके लिए 1 लाख रूपये का अनुदान देगी,यात्रियों के रहने बैठने के लिए गाज़ियाबाद में मानसरोवर भवन का भी निर्माण करवाया जायेगा.
  • 15 जून तक यूपी की सभी सड़कों के गड्डे भरने के अधिकारियों को आदेश 
  • आपसी सहमति से घूम रहे युवक युवतियों को परेशान न करने के पुलिस को आदेश 
  • लड़कियों या छात्राओं से छेड़खानी होती है तो स्थानीय अधिकारी होगा जिम्मेदार 
  • हम विकास सबका करेंगे ,मगर तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे, सरकार किसी के साथ बिना भेदभाव के विकास कार्य करेगी 
  • यूपी से भ्रष्टाचार ,गुंडाराज ,अराजकता खत्म की जाएगी ,कानून का राज होगा 
  • प्रदेश के अंतिम गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचाया जायेगा 
  • यूपी में अवैध बूचड़खाने अब किसी भी कीमत पर नहीं चलेंगे 
  • किसानो का शत प्रतिशत गेंहू खरीदा जायेगा और समर्थन मूल्य सीधे बैंक खाते में जायेगा 
  • फसल खरीद के लिए अपनाया जायेगा छत्तीसगढ़ मॉडल

post written by:

Related Posts

0 comments: