उत्तर प्रदेश : यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल बिजली विभाग को आदेश दिया कि 14 अप्रैल से शहरों में 24 और गाँव में 18 घँटे बिजली दी जाये ,इसमें जिलामुख्यालयों को 24 घंटे और तहसीलों को 20 घंटे बिजली देने के आदेश हैं तो वही गावों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना कटौती के बिजली देने के आदेश दिए गए हैं, यूपी सरकार के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि अब शहरों में 24 घंटे और गाँवों में 48 घंटों के अंदर ट्रांसफार्मर बदला जायेगा।
योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुश नजर नहीं आ रहें हैं उन्होंने योगी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए योगी सरकार पर यूपी की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा है "यूपी में इतनी बिजली पहले से ही मिल रही थी तो उतने का ऐलान करने से क्या फायदा ? हमने अपने कार्यकाल में शहरों और गाँवों को 24 घंटे बिजली दी मगर अब योगी सरकार शहरों को 24 घंटे और गाँवों को 18 बिजली देने की बात कहकर गाँवों वालों के साथ भेदभाव कर रहे हैं,यूपी की जनता को बीजेपी ने ठग लिया है ,2019 में यूपी की जनता बीजेपी का सूफड़ा साफ़ कर देगी।"
0 comments: