Sunday, 9 April 2017

वंदेमातरम् गाने की धमकी न दें योगी आदित्यनाथ धमकी हम नहीं सुनेंगे ,ये देश संविधान से चलेगा


नई दिल्ली : योगी आदित्यनाथ ने कल एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि जो लोग ये सोंचते हैं कि वंदेमातरम् गाएँ या न गाएँ वो लोग संकीर्ण मानसिकता के लोग हैं ऐसे लोगों के लिए कोई रास्ता खोजना पड़ेगा ,योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर मुस्लिम  धर्म गुरु अंसार राजा भड़क उठे हैं उन्होंने योगी को चेतावनी तक दे डाली है कि योगी धमकी न दें हम नहीं सुनेंगे

वन्देमातरम गाने को लेकर मुस्लिम धर्म गुरु अंसार रज़ा  ने योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है कि "योगी हमें धमकी न दें कि मुसलमानों से वन्देमातरम बुलवाया जायेगा ,मुसलमान सिर्फ अल्लाह की इबादत करता है ,बीजेपी और आरएसएस वाले ठेकेदार नहीं ,ये देश भारतीय संविधान से ही चलेगा ,संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि "वन्देमातरम" को गाना जरुरी है , किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं की वो मुसलमानों से वन्देमातरम बुलवा सके।"

आपको बता दें कि ये वही अंसार रज़ा हैं जो तीन तलाक के मुद्दे पर तो भारतीय संविधान में लिखी बातों को नहीं मानते मगर वन्देमातरम बोलने को लेकर संविधान की दुहाई देने लगते हैं।"

post written by:

Related Posts

1 comment:

  1. eybi sala hurami hain,achy buray ki pehechan nehi choly mulla bonnay,.abtoh inlugoko akhri rast sc he hain.

    ReplyDelete