Saturday, 8 April 2017

16000 रूपये की थाली खाने वाली ये है आम आदमियों की "आम आदमी पार्टी" , भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े केजरीवाल एंड कंपनी ने


नई दिल्ली : आम आदमी होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी कंपनी के ठाठ बाठ ऐसे कि जिसे देखकर वीवीआईपी को भी शर्म आ जाए, अपने आपको आम आदमी बोलने वाले केजरीवाल और उनकी कंपनी के लोगों के एक बार के खाने का खर्चा आप जानेंगे तो हैरान रह जायेंगे, जो पार्टी अपने आप को गरीब और ईमानदार बोलती थी सत्ता मिलते ही भ्रष्टाचार के मामले में सारे भ्रष्टाचारियों को पीछे छोड़ दिया

आम इन्सान और गरीबों को ठगकर आम आदमी पार्टी का गठन करके दिल्ली की सत्ता तक पंहुची ढोंगी केजरीवाल एंड कम्पनी के लोग एक बार में 16000 रूपये का भोजन करते हैं , जहाँ असलियत में आम इंसान की इतनी सैलरी भी नही होती वहीँ ढोंगी पार्टी के लोगों ने सत्ता पर काबिज होते ही वीवीआईपी को भी पीछे छोड़ दिया

केजरीवाल एंड कंपनी पर बीजेपी नेता बिजेंद्र गुप्ता ने ये आरोप ही नहीं लगाये हैं बल्कि अपने ट्विटर अकाउंट पर इन आरोपों का सुबूत भी पोस्ट किया है जिसमे कहा गया है कि "केजरीवाल ने अपनी सरकार की सालगिरह पर एक पार्टी का आयोजन किया था ये आयोजन 2 दिन तक चला ,जिसमे बुलाये गये मेहमानों के लिए पहले दिन 16000 रूपये का भोजन ,और दूसरे दिन 12000 रूपये के भोजन वाली थाली परोसी गयी,इस तरह दिल्ली के टैक्स पैयेर्स का करीब 12 लाख रुपया इस फिजूलखर्ची में उड़ा दिया गया।"

बीजेपी नेता बिजेंद्र गुप्ता ने कहा "केजरीवाल ने अपनी सरकार की सालगिराह पर 11 और 12 फरवरी 2016 को पार्टी का आयोजन किया था जिसमे 11 फरवरी को 12020 रूपये वाली 30 थालियाँ जिनका टोटल खर्चा वैट और सर्विस टैक्स लगाने के बाद होता है 480752 रूपये हुआ

दूसरे दिन 12 फरवरी को 50 थालियाँ परोसी गयी जिनमे एक थाली की कीमत 9355 रूपये थी जिनका कुल खर्चा वैट और सर्विस टैक्स लगाने के बाद 623605 रूपये हुआ. इस तरह केजरीवाल एंड कंपनी ने दिल्ली टैक्स पैयेर्स का करीब 12 लाख रुपया पार्टी के जश्न में उड़ा दिया

बीजेपी नेता बिजेंद्र गुप्ता के इन आरोपों को आप नेता मनीष सिसौदियाँ ने सही बताया है उन्होंने कहा है "13 हज़ार रु. के तथाकथित फूड बिल की फाईल अफसरों ने मंजूरी के लिए एक साल पहले मेरे पास भेजी थी और मैने इसे मंजूरी देने से साफ मना किया था. करीब 6 महीने से यह फाइल LG नजीब जंग के आफिस में मंगवाकर रख ली गई थी जिससे इस चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बदनाम कर सकें।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: