Saturday, 15 April 2017

कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने भारतीय सेना को बताया आतंकवादी "कहा आतंकवादी और सेना दोनों मारते हैं कश्मीरी युवकों को"


नई दिल्ली : कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने बहुत ही शर्मनाक बयान दिया है उन्होंने भारतीय सेना की तुलना आतंकवादियों से करते हुए कहा कश्मीरी लोगों को आतंकवादी और भारतीय सेना दोनों मारते हैं, कांग्रेसी नेता ने ऐसा घटिया बयान ऐसे समय पर दिया है जब हमारे देश के जवान को कुछ कश्मीरी युवक शरेआम लात ,थप्पड़ मारते हैं और जवान उन युवकों पर गोली चलाने के बजाय सहनशीलता की मिसाल पेश करता है

कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने ये बयान उस घटना को ध्यान में रखते हुए दिया है जिसमे सेना ने पत्थरबाजों से बचने के लिए एक कश्मीरी युवक को जीप के आगे बाँध दिया था मगर इस युवक को बाद में सही सलामत छोड़ दिया गया

दिग्विजय सिंह ने कहा भारतीय सेना और पाक के आतंकवादी दोनों समान हैं क्योंकि दोनों का मकसद एक ही है सिर्फ कश्मीरियों को बेहरहमी से मारना , उन्होंने आगे कहा कश्मीरियों को एक तरफ पाक के आतंकवादी मारते हैं तो दूसरी तरफ भारतीय सेना।

दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान का साथ देते हुए कहा "अगर कश्मीर पर मोदी सरकार की इसी तरह की नीति रही तो पाकिस्तान हम पर हमला कर देगा और कश्मीर को छीन लेगा।

post written by:

Related Posts

0 comments: