नई दिल्ली : 2014 में मोदी लहर के दौरान श्रीनगर लोकसभा सीट से पहली बार फारुख अब्दुल्ला हारे थे मगर 9 अप्रैल को हुए लोकसभा उपचुनाव के कल आए नतीजों में फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर इस सीट पर अपनी शानदार जीत दर्ज की है उन्होंने पीडीपी के उम्मीदवार नजीर अहमद खान को 10000 वोटों से हराकर धूल चटा दी ,जम्मू कश्मीर में पीडीपी और भाजपा गठबंधन की सरकार है।
फारूख अब्दुल्ला की इस शानदार जीत को राज्य में पीडीपी सरकार की कार्यशैली से नाराज लोगों में गुस्सा ही कहा जा सकता है , नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूख अब्दुल्ला की इस शानदार जीत पर कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है "मोदी का गुब्बारा अब पूरी तरह से फट चुका है ,मोदी के ढोंग को देश की जनता समझ चुकी है, अब देश की जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूरी तरह से नकार कर मोदी को चाय की दुकान खुलवाकर ही मानेगी।
आपको बता दें कि 9 अप्रैल को हुए श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव में केवल 7 प्रतिशत ही मतदान हुआ था जोकि अब तक का सबसे घटिया मतदान था. मतदान के दौरान हिंसा भी हुयी थी जिसमें 8 लोगों की जान चली गयी थी।"
0 comments: