नई दिल्ली : दिल्ली में MCD के चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं ,इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियाँ अभी से चुनाव प्रचार करने में जुट गयी हैं ,केजरीवाल भी अपनी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं,मगर केजरीवाल को कल अपनी ही जनसभा में उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ गया जब लोग उनके सामने मोदी मोदी के नारे लगाने ,इन नारों को सुनकर केजरीवाल बौखला गये और गुस्से में खुद "मोदी मोदी" चिल्लाने लगे।
दिल्ली MCD चुनाव में अरविन्द केजरीवाल कल आम आदमी पार्टी का प्रचार करने दिल्ली के यमुनापार के घोंडा इलाके में पंहुचे जहाँ एक सभा को संबोधित करने के दौरान जब केजरीवाल ने जैसे ही दिल्ली हाउस टैक्स माफ़ करने की झूठी बात कही सभा में मौजूद भीड़ "मोदी मोदी" के नारे लागने लगी ,जिससे केजरीवाल चिढ़ गए और कहने लगे "अगर मोदी मोदी कहने से आपका हाउस टैक्स माफ़ हो जाता है तो मैं भी "मोदी मोदी" के नारे लगाता हूँ ,अगर "मोदी मोदी" कहने से आपका बिजली बिल माफ़ हो जाता है तो मैं भी बोलूँगा "मोदी मोदी" ,इसके बाद केजरीवाल मंच से ही मोदी मोदी चिल्लाने लगे,मोदी मोदी चिल्लाने से पेट नहीं भरता।
भीड़ द्वारा बोले गये "मोदी मोदी" के नारों से अरविन्द केजरीवाल इतने ज्यादा चिढ़ गए कि सभा में मौजूद सभी लोगों को पागल तक कह दिया, मगर केजरीवाल की सभा में मोदी मोदी के नारे ऐसे लगे कि केजरीवाल जब सभा छोड़ के भाग गये उसके बाद भी कई मिनट तक भीड़ मोदी मोदी चिल्लाती रही।
भीड़ द्वारा बोले गये "मोदी मोदी" के नारों से अरविन्द केजरीवाल इतने ज्यादा चिढ़ गए कि सभा में मौजूद सभी लोगों को पागल तक कह दिया, मगर केजरीवाल की सभा में मोदी मोदी के नारे ऐसे लगे कि केजरीवाल जब सभा छोड़ के भाग गये उसके बाद भी कई मिनट तक भीड़ मोदी मोदी चिल्लाती रही।
0 comments: