Saturday, 1 April 2017

कांग्रेसी प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा यूपी में ,वेरोजगारी ,भ्रष्टाचार ,बदहाली फैली हुयी है मगर योगी नमाज पढ़ रहें हैं


नई दिल्ली : यूपी चुनाव में सपा से हाथ मिलाने वाली पार्टी कांग्रेस को अब 15 दिन बाद ही यूपी में वेरोजगारी ,भ्रष्टाचार ,गुंडाराज ,यूपी की बदहाल स्थिति दिखने लगी है ,यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस  "यूपी को ये साथ पसंद है" और "काम बोलता है" कहती थी ,मगर योगी सरकार बनते ही कांग्रेस को यूपी में हर तरफ वेरोजगारी ,गुंडाराज ,भ्रष्टाचार दिखने लगा है ,यूपी में अब बिजली भी नहीं है ये भी दिखने लगा और तो और अपने दोस्त अखिलेश यादव द्वारा डलवाई गयी सड़कें भी योगी राज के 15 दिनों में टूटी हुयी दिखने लगी हैं
कल टीवी न्यूज़ ABP न्यूज़  में बहस के दौरान कांग्रेसी प्रवक्ता शोभा ओझा ने यूपी की बदहाल स्थिति के लिए 15 दिन पुरानी योगी सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया ,उन्होंने कहा "यूपी में आज हर तरफ बेरोजगारी फैली हुयी है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है ,यूपी में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ है ,यूपी की सड़कें टूटी हुयी हैं ,यूपी में बिजली नहीं है ,किसान आत्म हत्या कर रहा है मगर योगी आदित्यनाथ इन सब समस्याओ से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नमाज और सूर्यनमस्कार पढ़ रहें हैं,उन्हें चाहिए कि वो इन सब समस्याओं को खत्म करें

उन्होंने आगे कहा योगी सरकार को करीब 15 दिन होने को आये हैं मगर उन्होंने अभी तक ऐसा एक भी फैसला नहीं लिया है जिससे जनता का भला हुआ हो,और तो और अवैध बूचड़खाने बंद करवाकर योगी ने लोगों की रोजी रोटी छीन ली है ,एंटी रोमियो दल बनाकर प्यार करने वालों को परेशान किया जा रहा है

शोभा ओझा ने पंजाब में बनी कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के भी काम गिनाये ,उन्होंने कहा "कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही इन 15 दिनों में पंजाब की हर समस्या को खत्म कर दिया है ,युवाओं को वेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया है
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: