Sunday, 16 April 2017

आज़म खान के बेशर्म बोल ,कहा "भारत माता सड़कों पर पिट रही है ,बादशाह चुनावी रोडशो में मस्त है"


लखनऊ : पिछले दिनों देश को शर्मसार करने वाला एक वीडियो कश्मीर से जारी हुआ था जिसमें कुछ सड़कछाप लफंगे हमारे देश के जवान को थप्पड़ मार रहे हैं उन पर लात घूंसे बरसा रहे हैं ,इस घटना के वीडियो ने हमारे देश की नाक कटा दी , इस घटना से हर देशवासी का खून खौल उठा , सरकार ने इस घटना को अंजाम देने वाले लफंगों पर कार्यवाही करते हुए कुछ गिरफ्तारियाँ भी की तो दूसरी तरफ हमारे देश के जवानों ने पत्थरबाजों को जीप के आगे बांधकर कड़ा सन्देश भी देने की कोशिस की

देश के जवान को मारे गये थप्पड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के सपा नेता आज़म खान ने कुछ अलग तरह का बयान दिया है ,उन्होंने इस घटना को मोदी के रोडशो से जोड़ते हुए कहा "कश्मीर में पत्थरबाज ने देश के सैनिक के गाल पर थप्पड़ नहीं मारा है ये थप्पड़ भारत माता के गाल पर मारा है ,मगर राष्ट्रवाद का फर्जी ढोंग करने वाला 56 इंची सीने वाला बादशाह को चुनाव जीतने की ज्यादा चिंता है इसलिए वो रोडशो में मस्त है।"

आज़म खान ने आगे कहा "अगर ऐसी घटना हमारी सरकार में हुई तो बीजेपी ,मोदी भक्त और आरएसएस वाले हमें पाकिस्तानी बता देते और देश छोड़ने की भी सलाह दे देते , ये ढोंगी लोग वन्देमातरम ,भारत माता की जय बुलवाने पर तो गुंडागर्दी कर रहें हैं मगर कश्मीर में भारत माता सड़कों पर पिट रही है तो पीटने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि कल मोदी ने गुजरात के सूरत में 11 किलोमीटर लम्बा रोडशो किया था

post written by:

Related Posts

0 comments: