Sunday, 16 April 2017

जब मैं मुस्लिम नहीं हूँ तो फिर सुबह सुबह मुल्लों की अज़ान क्यों सुनूँ ? मस्जिदों से उतारी जायें लाउडस्पीकर क्योंकि नींद होती है खराब - सोनू निगम


मुंबई : गायक सोनू निगम ने आज एक ट्वीट करके मुल्लों पर निशाना साधा है जो सुबह सुबह मस्जिदों में लाउडस्पीकर के जरिये चीख चीख कर अज़ान लगाते हैं और गैर-मुस्लिमों की नींद हरम करते हैं ,सोनू निगम ने कहा मैं मुस्लिम नहीं हूँ फिर भी इन मुल्लों की अज़ान सुननी पड़ती है ,जिस कारण सुबह की नींद खराब हो जाती है

सोनू निगम ने एक बाद एक कई ट्वीट करके मुल्लों पर निशाना साधते हुए कहा "जब मैं मुस्लिम नहीं हूँ तो फिर मुल्लों की अज़ान क्यों सुनूँ ? इन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाएँ इनसे नींद ख़राब होती है , आखिर कबतक ये जबरन धार्मिकता थोपी जाएगी।"

सोनू निगम ने अपने पहले ट्वीट के शुरआत में सभी को विश करते हुए लिखा "भगवान सब को खुश रखे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की वजह से सुबह उठना पड़ा। भारत में कब धर्म का थोपा जाना बंद होगा"

सोनू के इस ट्वीट के बाद यूजेर्स की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गयी इसके जवाब में सोनू ने लिखा "मोहम्मद ने जब इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के आविष्कार के बाद इस नौटंकी की क्या जरुरत?"

सोनू ने अपने अगले ट्वीट में मंदिर और गुरुद्वारों में होने वाली आरतियों पर सवाल उठाते हुए कहा "मैं किसी भी मंदिर या गुरुद्वारे से बिजली के जरिए लोगों को जगाने में यकीन नहीं रखता,जो धर्म में यक़ीन नहीं रखते. फिर क्यों? ईमानदारी से बताइए? सच क्या है?"

सोनू ने अपने आखिरी ट्वीट में कहा "गुंडागर्दी है बस...।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: