लखनऊ : सपा नेता आज़म खान ने पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा तीन तलाक के मुद्दे पर दिए गये बयान का विरोध करते हुए मोदी को योगी को नासमझ बता दिया ,कहा तीन तलाक क्या है इसको समझना हर किसी के वस की बात नहीं इसलिए शरीयत कानून को बदलने की कोशिस न की जाये तो ज्यादा अच्छा है।
सपा नेता ने कहा "चाय बेंचने वाला और मंदिर में घंटा बजाने वाला क्या जाने तीन तलाक के बारे में , ये एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में गैर-मुस्लिम ज्यादा नहीं जानते, इस्लाम धर्म में तीन तलाक एकदम जायज है इसको किसी भी आधार पर गलत नहीं कहा जा सकता ,मगर कुछ काफ़िर लोग इसके बारे में अफवाह उड़ाकर इस्लाम धर्म को बदनाम करने की कोशिस कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा "अगर शरीअत के खिलाफ जाकर कोई कानून बनाया गया तो भारत के मुसलमान सिर्फ शरीअत का कानून ही मानेंगे ,वो फिर भारतीय संविधान को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।"
आपको बता दें कि कल यूपी के सीएम योगी ने तीन तलाक के मुद्दे पर चुप्पी साधने वालों को अपराधी बताया था उन्होंने तीन तलाक की तुलना महाभारत में द्रोपदी चीर हरण से की थी, उधर पीएम मोदी ने भी तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक दर्द से मुक्ति मिलनी ही चाहिए हम अपनी मुस्लिम बहनों को इस दर्द में नहीं देख सकते ,इसलिए इसे खत्म करना ही होगा।
आपको बता दें कि कल यूपी के सीएम योगी ने तीन तलाक के मुद्दे पर चुप्पी साधने वालों को अपराधी बताया था उन्होंने तीन तलाक की तुलना महाभारत में द्रोपदी चीर हरण से की थी, उधर पीएम मोदी ने भी तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक दर्द से मुक्ति मिलनी ही चाहिए हम अपनी मुस्लिम बहनों को इस दर्द में नहीं देख सकते ,इसलिए इसे खत्म करना ही होगा।
0 comments: