Tuesday, 18 April 2017

तीन तलाक और हलाला पीड़ितों को मोदी सरकार सरकारी नौकरी दे और फौरी राहत के तौर पर 5 लाख रूपये का मुआवजा दे - अंसार रज़ा ,मुस्लिम धर्म गुरु


नई दिल्ली : मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अंसार रज़ा ने मोदी योगी सरकार पर हमला करते हुए तीन तलाक और हलाला से परेशान मुस्लिम महिलाओं को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है,उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के राजनीतिक दुरूपयोग पर जमकर हमला बोला

मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना अंसार रज़ा ने नेशनल टीवी "आज तक" पर तीन तलाक के मुद्दे पर बहस के दौरान मोदी और योगी सरकार पर तंज़ कसा और कहा "अगर बीजेपी मुस्लिम महिलाओं की इतनी ही फिक्रमंद है तो हम मोदी और योगी से मांग करते हैं कि वो तीन तलाक और हलाला से पीड़ित महिलाओं को सरकारी नौकरी के साथ फौरी राहत के तौर पर 5 लाख रूपये का मुआवजा भी दे।"

उन्होंने आगे कहा "इन मोदी और योगी को करना कुछ नहीं है वस लोगों को गुमराह करना आता है ,ये लोग 65 सालों से राम मंदिर के नाम पर हिन्दुओं को गुमराह करते आ रहे हैं और अब तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं को गुमराह करना शुरू कर दिया है ,ये लोग ऐसा मुद्दा ढूंढकर लाते हैं जिसका समाधान ही संभव न हो।"
Previous Post
Next Post

post written by:

2 comments:










  1. “नर हो न निराश करो मन को कुछ काम करो कुछ काम करो


    जग में रहकर निज नाम करो


    ये जनम हुआ किस अर्थ अहो समझो जिसमे ये व्यर्थ न हो


    कुछ तो उपयुक्त करो तन को नर हो न निराश करो मन को







    संभलो की सुयोग न जाये चला कब व्यर्थ हुआ सदुपाय भला

    समझो न जग को निरा सपना पथ आप प्रशस्त करो अपना

    अखिलेस्वर हैं अविलंबन को नर हो न निराश करो मन को







    जब प्राप्त तुम्हे सब तत्व यहाँ फिर जा सकता वह सत्व कहाँ

    तुम स्व-तत्व सुधा रस पान करो उठके अमरत्व विधान करो

    देवरूप रहो भव कानन को नर हो न निराश करो मन को







    निज गौरव का नित ध्यान रहे हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे

    सब जाये अभी पर मान रहे मर्-नोत्तर गुंजित गान रहे

    कुछ हो न तजो निज साधन को नर हो न निराश करो मन को ”



    (मैथिलि शरण गुप्त )

    ReplyDelete
  2. निज गौरव का नित ध्यान रहे हम भी कुछ हैं यह ध्यान रहे
    सब जाये अभी पर मान रहे मर्-नोत्तर गुंजित गान रहे
    कुछ हो न तजो निज साधन को
    नर हो न निराश करो मन को ”
    (मैथिलि शरण गुप्त )

    ReplyDelete