Thursday, 6 April 2017

चीन ने भारत को दी धमकी कहा "ताइवान और तिब्बत की तरह अरुणाचल प्रदेश भी चीन का हिस्सा है" ये बात भारत मान ले नहीं तो हमला करके मनवाएंगे


बीजिंग : भारत द्वारा दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश के दौरे को दी गयी अनुमति से चीन बौखला गया है उसने दलाई लामा द्वारा अरुणाचल प्रदेश के दौरे को भारत का गंदा खेल करार दिया है उसने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि भारत इस गंदे खेल से बाज आए नहीं तो हम हमले का जवाब हमले से देंगे

चीन के स्टेट मीडिया चाइना डेली ने गुरुवार को भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत अरुणाचल प्रदेश में अपना गन्दा खेल जारी रखता है तो हम हमले का जवाब हमले से देंगे उसने कहा कि जब चीन पहले ही भारत को वार्निंग दे चुका था कि वो दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश में न जाने दे बावजूद इसके भारत ने दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश जाने दिया

चीन के दो प्रमुख अंग्रेजी समाचार अख़बारों चाइना डेली और ग्लोबल टाइम्स में छपे आर्टिकल के जरिये उसने भारत पर हमले की धमकी दी है ,इन दोनों अख़बारों में छपे आर्टिकल इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री बहुत ही कम ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करती है मगर सरकार के नजरिये को दुनिया के सामने ये दोनों अख़बार ही रखते हैं

दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश के दौरे से पहले गृहमंत्रालय में जूनियर मंत्री किरन रिजजू ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है ,किरण रिजजू के इसी बयान से बौखलाकर चीनी मीडिया ने कहा था कि तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को भारत अरुणाचल प्रदेश में कूटनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है

चीन ने कहा है "ताइवान और तिब्बत की तरह अरुणाचल प्रदेश भी चीन का हिस्सा है,इस बात को भारत स्वीकार करले नहीं तो भविष्य में समस्या हो सकती है" ,चीन ने इशारों इशारों में कश्मीर में भी दखल देने की धमकी दे डाली है

post written by:

Related Posts

0 comments: