Thursday, 6 April 2017

राजस्थान के NGO PUCL की सदस्य कविता श्रीवास्तव ने गौ-रक्षकों को गुंडा बताते हुए मारे गये शख्स के लिए मुआवजे की मांग की


राजस्थान : राजस्थान के बहरोड़ में 1 अप्रैल को गाड़ियों में गायों को ले जा रहे 3 लोगों की गोरक्षकों  ने जमकर पिटाई करदी जिसके बाद उनमे से एक 55 वर्षीय शख्स पहलू खान की मौके पर ही मौत हो गयी ,ये तीनों शख्स हरियाणा के रहने वाले हैं और राजस्थान के अलवर से गायों को खरीदकर ले जा रहे थे, इस केस में राजस्थान पुलिस ने अभी तक 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और करीब 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है

पहलू खान के बेटों ने ANI न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा "हमारे पास करीब 75-80 हजार रूपये भी थे जिसे उन लोगों ने लूट लिया ,हमने दो गायों को खरीदने के लिए दूधिया से क़र्ज़ लिया था और राजस्थान के अलवर से दो गाय खरीदकर ला रहे थे ,मगर रास्ते में हमें कुछ लोगों ने घेर लिया और हमारी जमकर पिटाई की जिसमे हमारा बाप मारा गया ,हमारे बाप को मारने वाले लोगों पर हम पक्का 302 चाहते हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिले।"

अब राजस्थान के People's Union for Civil Liberties (PUCL) NGO की को-ऑर्डिनेटर कविता श्रीवास्तव ने गोरक्षकों को गुंडा बताते हुए मारे गये पहलू खान,पहलू खान के भाइयों ,पहलू के बेटों के लिए राजस्थान सरकार से मुआवजे की माँग की है ,उन्होंने कहा है "हम राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि गोरक्षक गुंडों द्वारा मारे गये पहलू खान के लिए 1 करोड़ रूपये और उसके भाइयों के लिए 10 10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए ,इसके साथ ही राजस्थान सरकार पहलू खान के दोनों बेटों के लिए सरकारी नौकरी भी दे।"

उन्होंने आगे कहा "हम राजस्थान सरकार से ये भी मांग करते हैं कि राजस्थान में जितने भी गौ-रक्षक गुंडे मौजूद हैं सबको जेल के अंदर डाला जाये।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: