मध्यप्रदेश : दिग्विजय सिंह ने गोवा में सरकार न बना पाने को लेकर कहा "गोवा में बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए पैसों की थालियाँ खोल दी , मगर हम नहीं कर पाए , कांग्रेस पार्टी ने देश को आज़ादी दिलाने के लिए लडाई लड़ी है और अब हम सब मिलकर देश की जनता को उसकी मूलभूत सुविधाएँ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे ,हम देश को आरएसएस और बीजेपी की गुलामी से आज़ादी दिलाने के लिए भी लड़ाई लड़ेंगे।"
कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को सुधर जाने की नसीहत भी दी साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेसी नेताओं को घमंड छोड़कर जनता के बीच जाना होगा और पार्टी के अंदर गुटवाजी करना भी बंद करके एकजुट होना होगा।
गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद भी वहां सरकार न बना पाने के कारण आलोचनाओं में घिरे दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा "अगर अब भी कांग्रेसी नेता नहीं सुधरे तो कांग्रेस को खत्म होने से कोई नहीं बचा सकता ,जो लोग अपने घमंड में संगठन की नहीं सुनते और जनता के बीच नहीं जाते उन्हें जनता के बीच जाकर काम करना होगा।"
0 comments: