मुम्बई : महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में एक बार फिर 26/11 जैसा हमला होने की आशंका जताई गयी है, मगर इस बार हमला पाकिस्तान की तरफ से नहीं बल्कि खतरनाक आतंकी संगठन ISIS द्वारा हो सकता है , कोस्टगार्ड ने अलर्ट जारी करते हुए 3 ISIS आतंकियों के समुद्री रास्ते से मुम्बई में घुसने की आशंका जताई है ,कोस्टगार्ड ने सभी पुलिस एजेसियों और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी है।
कोस्टगार्ड ने तमाम सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस एजेंसियों को एक फैक्स भेजकर अलर्ट रहने को कहा है इस फैक्स में बताया गया कि ISIS के 3 खतरनाक आतंकवादी मुम्बई पर एक बार फिर 26/11 जैसा हमला कर सकते हैं ,ये सभी तीनों आतंकवादी समुद्री रास्ते से मुम्बई में घुसने की नाकाम कोशिस कर रहे हैं।
कोस्टगार्ड के अफसर ने बताया "हम लोग लम्बे समय से अरब सागर में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर काफी लम्बे समय से नजर रखे हुए हैं मगर अब हमें समुद्र के अंदर थुराया सैटेलाइट फोन पर हुयी कुछ बातचीत के अंश मिले है।"
कोस्टगार्ड की चेतावनी के बाद सभी पुलिस एजेंसियां और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं।
कोस्टगार्ड की चेतावनी के बाद सभी पुलिस एजेंसियां और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं।
0 comments: