Monday, 3 April 2017

लालू यादव ने बीजेपी को बताया सांड कहा "लाल कपड़ा देखकर सांड भड़का जाता है ,मेरे नाम से बीजेपी वाले"


पटना : बिहार आरजेडी प्रमुख लालूप्रसाद यादव ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट करके बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है ,उन्होंने अपने आपको दलितों और पिछड़ों का मसीहा बताते हुए बीजेपी और आरएसएस को दलितों पिछड़ों का दुश्मन बता दिया ,उन्होंने बीजेपी आरएसएस को आरक्षण विरोधी भी बता दिया
बीजेपी के कट्टर विरोधी लालू प्रसाद यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा "जिस तरह लाल कपड़ा देखकर सांड भड़कता है ठीक उसी तरह मेरा नाम सुनकर कट्टरपंथी भड़कते है, वो आरक्षण के घोर विरोधी व कट्टर जातिवादी है। मैं कभी समझौता नहीं करता मेरे शासनकाल को इसीलिए जंगल राज कहता है क्योंकि मैंने पिछड़े दलित शोषित वंचितो को जगाया।"

लालू प्रसाद यादव के इस तरह के बयान का मकसद दलितों और पिछड़ों को एकजुट करना है ताकि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर दी जा सके
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: