Monday, 3 April 2017

भगवान श्री कृष्ण के अपमान से गुस्साए लोगों ने प्रशांत भूषण के घर के बाहर की नेमप्लेट पर पोती कालिख


नई दिल्ली : प्रशांत भूषण द्वारा भगवान श्री कृष्ण का अपमान किये जाने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है ,श्री कृष्ण के अपमान से गुस्साए लोगों ने आज नॉएडा स्थित प्रशांत भूषण के घर के बाहर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी और ये लोग घर के बाहर नारे भी लगा रहे थे जिसमे कहा रहे थे "प्रशांत भूषण माफ़ी मांगों, प्रशांत भूषण माफ़ी मांगों" मगर बेशर्म वकील ने अभी तक माफ़ी नहीं मांगी है
आपको बता दें कि इस वकील की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इसके खिलाफ कल लखनऊ के हजरतगंज थाने में कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने FIR दर्ज करवा दी है तो उधर दिल्ली में बीजेपी ने

आपको बता दें कि कल इस वकील ने हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री कृष्ण पर बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इसने कहा था "रोमियो ने सिर्फ एक लड़की से ही प्यार किया था ,मगर कृष्ण तो लड़कियों को छेड़ने वाला प्रसिद्द गुंडा था ,क्या योगी सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो एंटी-कृष्ण स्क्वाड बनाये?

post written by:

Related Posts

0 comments: