Monday, 17 April 2017

जिनको अज़ान पसंद नहीं है वो देश छोड़ दें - आज़म खान ,सपा नेता


लखनऊ : गायक सोनू निगम ने अज़ान के दौरान बजने वाले भोंपू पर सवाल उठाया था और उन्होंने कहा था कि इस भोंपू से नींद खराब होती आखिर कबतक ये जबरन धार्मिकता दूसरे लोगों पर थोपी जाएगी,सोनू निगम के ट्वीट पर कई नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई

सोनू निगम के इस ट्वीट पर सपा नेता आज़म खान ने आपत्ति जताते हुए उन्हें देश छोड़ने की सलाह दे डाली ,उन्होंने कहा "जिनको अज़ान से परेशानी है ,जिनको अज़ान पसंद नहीं है , वो लोग देश छोड़कर ऐसे देश में चले जाएँ जहाँ अज़ान की आवाज़ न आती हो , नमाज के मामले से दूर रहें तो ज्यादा अच्छा है।"

आपको बता दें कि कल सोनू निगम ने एक बाद एक कई ट्वीट करके मुल्लों पर निशाना साधते हुए कहा था  "जब मैं मुस्लिम नहीं हूँ तो फिर मुल्लों की अज़ान क्यों सुनूँ ? इन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाएँ इनसे नींद ख़राब होती है , आखिर कबतक ये जबरन धार्मिकता थोपी जाएगी।" सोनू निगम ने इसे गुंडागर्दी बताया

post written by:

Related Posts

0 comments: