Thursday, 20 April 2017

ओए मोदी तुझसे दिल्ली और कश्मीर तो संभल तो नहीं रहा है और सपने तू पश्चिम बंगाल के देख रहा है - ममता बेनर्जी , भ्रष्ट सीएम


नई दिल्ली : जगन्नाथ मंदिर में ममता के प्रवेश पर बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये विरोध और स्मृति ईरानी द्वारा तीन तलाक पर ममता की राय पर सवाल उठाने से ममता बेनर्जी बहुत ज्यादा गुस्से में हैं ,इस पर उन्होंने पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया  

ममता बेनर्जी ने इन आरोपों से खीजते हुए कहा "ओए दिल्लीवालों, आपसे दिल्ली और कश्मीर तो संभलती नहीं है और सपने पश्चिम बंगाल के देख रहे हो ,आप देश भर में कहते फिरते हैं कि बंगाल, ओडिशा और बिहार बुरे हैं. हम सब बुरे हैं, बस आप ही अच्छे हैं?"

उन्होंने आगे कहा, "अगर मोदी को देश से खदेड़ना है तो सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट होना होगा. अगर बीजेपी हमें परेशान करेगी तो क्या हम चुपचाप बैठकर तमाशा देखेंगे. हम उनके इलाकों में जाएंगे.ममता ने आगे बोलते हुए कहा "मैं एक हिंदू हूँ लेकिन मेरा हिंदुत्व, हिंदवाद के लिए अपमान नहीं है. बीजेपी तो हिंदु धर्म पर एक धब्बा है. उनकी राजनीति फूट डालो और राज करो है"

post written by:

Related Posts

0 comments: