Wednesday, 19 April 2017

सिंगर मीका सिंह ने किया सोनू का विरोध कहा "अज़ान से परेशानी होती है तो घर बदल दें ,या देश छोड़ दें"


नई दिल्ली : सोनू निगम के अज़ान पर किये गए ट्वीट का विरोध अब बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने किया है उन्होंने सोनू निगम को घर बदलने की सलाह दे डाली है  

गायक मीका सिंह ने सोनू निगम का विरोध करते हुए कहा एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सोनू निगम से कहा "बड़े भाई मैं आपका बहुत सम्मान करता हूँ मगर आपको अज़ान से सच में कोई परेशानी है तो आप अपना घर बदल लीजिये ,या ऐसी देश छोड़कर उस जगह चले जाईये जहाँ अज़ान न होती हो।"

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "लाउडस्पीकर सिर्फ शोर मचाने के लिए ही नहीं जाने जाते ,हिन्दू मंदिरों में तो इनका इस्तेमाल लोगों को ठगकर दान मांगने में भी किया जाता है"

post written by:

Related Posts

0 comments: