नई दिल्ली : स्वराज इंडिया के नेता प्रशांत भूषण द्वारा भगवान श्री कृष्ण पर किये गये विवादित ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने एक टीवी न्यूज़ चैनल में बहस के दौरान कहा अगर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी उन्होंने अल्लाह पर की होती तो अब तक पता चल गया होता कि बोलने की आज़ादी क्या होती है।
दरअसल कल शाम टीवी न्यूज़ चैनल "न्यूज़ 18 इंडिया" में बहस के दौरान जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछा गया कि "क्या यूपी में बीजेपी ने रोमियो के नाम पर एंटी रोमियो स्क्वाड बनाकर वास्तव में सही किया है ? अगर प्रशांत भूषण का ट्वीट भगवान कृष्ण का अपमान करता है तो क्या एंटी रोमियो स्क्वाड रोमियो का अपमान नहीं करता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा "ये बहुत ही दुःख की बात कि आज हम भारत में अपने अराध्य के चरित्र के ऊपर यहाँ बहस कर रहे हैं ,प्रशांत भूषण जैसे अज्ञानी लोग कभी भी भगवान श्री कृष्ण को नहीं समझ पाएंगे ,और ये बहुत ही शर्म की बात है कि एक भगवान की तुलना एक आशिक से की जा रही है, वो तो शुक्र है कि हिन्दू सहिष्णु हैं वरना प्रशांत भूषण ने ऐसी टिप्पणी अल्लाह के ऊपर की होती तो अबतक गर्दन काटने का फरमान जारी हो गया होता ,पूरे देश से फतवे जारी हो जाते और यहाँ बैठकर टीवी पर कोई भी अल्लाह के ऊपर बहस नहीं कर रहा होता।"
इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा "ये बहुत ही दुःख की बात कि आज हम भारत में अपने अराध्य के चरित्र के ऊपर यहाँ बहस कर रहे हैं ,प्रशांत भूषण जैसे अज्ञानी लोग कभी भी भगवान श्री कृष्ण को नहीं समझ पाएंगे ,और ये बहुत ही शर्म की बात है कि एक भगवान की तुलना एक आशिक से की जा रही है, वो तो शुक्र है कि हिन्दू सहिष्णु हैं वरना प्रशांत भूषण ने ऐसी टिप्पणी अल्लाह के ऊपर की होती तो अबतक गर्दन काटने का फरमान जारी हो गया होता ,पूरे देश से फतवे जारी हो जाते और यहाँ बैठकर टीवी पर कोई भी अल्लाह के ऊपर बहस नहीं कर रहा होता।"
0 comments: