Tuesday, 11 April 2017

योगी आदित्यनाथ ने दी "हजरत अली के जन्मदिन की बधाई" लोगों ने कहा "हिन्दू वोट से जीतने के बाद योगी भी "मुल्ला" बन गये दुखद


उत्तर प्रदेश : यूपी के सी.एम योगी आदित्यनाथ को भी जीतने के बाद अब सेक्युलर कीड़े ने काट लिया है इसका उदाहरण उनके ट्वीटर अकाउंट पर देखने को मिला आज "हनुमान जयंती" पर योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से हजरत अली के जन्मदिन की बधाई दी जिसके बाद उनके समर्थक काफी भड़क गये उन्होंने तुरंत रिप्लाई करना शुरू कर दिया

समर्थकों ने ट्वीट के जरिये योगी पर हमला बोलते हुए कहा "हनुमान जयंती' की  किसी भी सेक्युलर नेता 'ओवैसी, गिलानी, आजम, महबूब मुफ़्ती या अन्य मुस्लिम नेता ने बधाई नहीं दी ,मगर कट्टर हिंदुत्व का ढोंगी चोला पहनने वाले योगी ने हजरत अली की बधाई दी ,चुनाव से पहले हिन्दुओं को भड़काया ,कट्टर हिंदुत्व छवि का ढोंग दिखाकर हिन्दुओं का वोट लिया और जीतने के बाद मुल्ला बन गये ये बहुत ही दुःखद है।"

हजरत अली को जन्मदिन की बधाई वाले ट्वीट के बाद यहाँ देखिये समर्थकों ने कैसे कैसे रिप्लाई किये 


  • #आदित्य कुमार नाम के यूजर ने लिखा-''सर आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी!''
  • #अंकित कुमार मिश्रा ने लिखा- ''देखकर दुख हो रहा है कि सेक्युलर वाला रोग हमारे योगी जी को भी लग गया है।''
  • #जय तिवारी ने लिखा-''योगी जी आप ये क्या कर रहे हैं?''
  • #हिंदू राष्ट्र नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया-''जीतने के बाद आप मौलाना बन गए?''
  • #एस.एन झा ने लिखा-''यही होना बाकी था, मैं आपको अनफॉलो करने जा रहा हूं।''
  • #संतोष वर्मा ने लिखा-''माननीय योगी जी, ये हजरत अली कहां से आ गए, हमारे देश का ताल्लुक हनुमान जी से है।''
  • #सत्या शर्मा ने लिखा-''आपसे निवेदन है कि किसी अली-खां के जन्मदिन या ईद, ताजिया की बधाई जैसा कुछ न बोलें। हिन्दुत्व पर कायम रहें, सत्ता बची रहेगी।''
  • #अवधेश शर्मा ने कहा-''ओवैसी, गिलानी, आजम, महबूब मुफ़्ती या अन्य मुस्लिम नेता हनुमान जयंती की बधाई तो नहीं देते, आप क्यों दे रहे हैं?''

कई समर्थकों ने इसे अपने साथ धोखा बताया उन्होंने कहा योगी और मोदी के सेकुलरिज्म का भूत 2019 में उतारेंगे, उन्होंने कहा जीतने से पहले कट्टर हिन्दू का ढोंग ,और जीतने के बाद सेक्युलर बन जाना , इनसे अच्छे तो दूसरी पार्टियों के वो नेता हैं जो मुस्लिम तुष्टीकरण खुले तौर पर करते हैं
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: