Saturday, 26 August 2017

आज़म खान के बिगड़े बोल योगी आदित्यनाथ को बलात्कारी कहा बादशाह जाँच करवाए

जब से बलात्कार के आरोपी बाबा राम रहीम को पकड़ा गया है तबसे बीजेपी विरोधी नेता लगातार बेतुके बयान दे रहे हैं अब सपा नेता आजम खान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया है आज़म खान ने बलात्कारी बाबा राम रहीम का बचाव करते हुए योगी को ही बलात्करी बता दिया है

उन्होंने देश के पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वो योगी के खिलाफ भी सीबीआई जाँच कराये क्योंकि योगी आदित्यनाथ भी बलात्कारी बाबा हैं.

आज़म खान ने योगी पर हमला बोलते हुए कहा " बेगुनाह बाबा राम रहीम को तो बादशाह ने साजिश के तहत जेल भिजवा दिया देश के बादशाह को चाहिए कि वो योगी की भी जाँच करवाए क्योंकि योगी अदिय्नाथ भी बलात्कारी बाबा हैं" .

जब से यूपी की सत्ता से सपा सरकार बर्खास्त हुयी है तबसे सपाई नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ चल रहा है सपाई नेता योगी आदित्यनाथ का सीएम बनना पचा नहीं पा रहे हैं. 

post written by:

Related Posts

0 comments: