Sunday, 27 August 2017

कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल कहा 2019 में मोदी को चाय की दुकान खुलवायेंगे

जब से बलात्कारी बाबा राम रहीम की गिरफ़्तारी हुयी है तबसे कांग्रेसी नेता बेतुकी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं हालाँकि आज बलात्कारी बाबा को सजा सुनाई जाएगी मगर कांग्रेसी नेता बाबा की इस गिरफ़्तारी को मोदी की साजिश करार दे रहे हैं उनका कहना है कि बाबा राम रहीम ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया और पंजाब में कांग्रेस की सरकार बन गयी और बीजेपी का सूफड़ा साफ़ हो गया इसलिए मोदी बाबा को साजिश के तहत फँसाकर जेल भिजवा रहें हैं.

कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने देश के पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कायर करार दिया उन्होंने कहा कि 2019 में मोदी को अपनी होने वाली हार का डर सता रह है इसीलिए वो बाबा को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज रहे हैं मगर हम 2019 में मोदी को धूल चटा देंगे.

कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने कहा "बाबा राम रहीम ने पंजाब चुनाव में कांग्रेस का समर्थन किया इसलिए मोदी ने बाबा को फसाकर जेल भेज दिया मोदी कायर हैं 2019 में हम मोदी को धूल चटाकर चाय की दुकान खुलवायेंगे."

post written by:

Related Posts

1 comment:

  1. Go to appearance then categories then select all and then add to menu.

    ReplyDelete