जैसा कि आप सबको पता है कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से विधानसभा की 403 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं और इस चुनाव को जीतने के लिए बड़ी बड़ी पार्टियाँ पूरा जोर और जोड़ तोड़ का खेल रही हैं हर पार्टी चाहती है विधानसभा का चुनाव वही जीतें अब ऐसे चुनावी महासंग्राम में हर पार्टी के दिग्गजों पर बहुत ज्यादा दवाब होता है कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल करे . जानिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पहले चुनावी चरण में कौन कौन नेता होंगे एक दुसरे के सामने .
1. मेरठ : सबसे पहले बात करते हैं मेरठ की क्योंकि यह सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कुछ खास ही महत्व रखती है , इस सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की टक्कर सपा के उम्मीदवार रफीक अंसारी और बसपा के उम्मीदवार पंकज जौली से होगी .
2. नॉएडा : भाजपा के लिए गौतमबुद्ध नगर की ये सीट साख का विषय बन चुकी है क्योकि इस सीट से वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ के बेटे पंकज सिंह लड़ रहे हैं ,पंकज सिंह की टक्कर सपा के उम्मीदवार सुनील चौधरी और बसपा के उम्मीदवार रविकांत मिश्रा से होगी .
3. मथुरा : मथुरा की वृन्दावन विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और राष्ट्रीय सचिव ,प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा की सीधी टक्कर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप माथुर और बसपा के उम्मीदवार योगेश दूवेदी से होगी .
4. मेरठ के सरधना सीट : इस से बीजेपी के बहुचर्चित नेता संगीत सोम की सपा के प्रत्याशी अतुल प्रधान और बसपा के उम्मीदवार मोहम्मद इमरान से होगी .
0 comments: