अभी कुछ दिन पहले अखिलेश यादव के गुंडों ने अखिलेश यादव की पत्नि को शरेआम छेड़ा था अब कानपुर में सपा पार्टी के विधायक सीतश निगम की बहन शोभा निगम की चेन अखिलेश के गुंडे लूटकर भाग गए और उन्हें लहूलुहान कर दिया ,पीएम मोदी अपनी हर रैली में बता रहे हैं कि अखिलेश यादव के कारनामे बोल रहे हैं ,मोदी ने अपनी हर रैली में कहा है कि आज यूपी में माँ बहने गले में चेन डालकर घरों से निकलने में डरती हैं कही कोई गुंडा चेन न लूट ले ,
और मोदी की इस बात पर अखिलेश यादव के गुंडे मोहर लगा रहे हैं अब सवाल उठता है कि जिस प्रदेश में सत्ताधारी नेताओं की माँ ,पत्नियाँ ,और बहने तक सुरक्षित नहीं उस प्रदेश में आम नागरिक की सुरक्षा का अंदाज़ा आप लगा सकते हैं.
उधर दूसरी तरफ डिंपल यादव बड़ी ही बेशर्मी से अपनी रैली में यूपी की कानून व्यवस्था को सभी प्रदेशों से बहुत अच्छा बता रही हैं तो अखिलेश यादव जोरशोर से बोल रहे हैं कि काम बोलता है ,
आपको बता दें कानपुर के विधायक की बहन ने बताया जब वो घर से बाहर गयी थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ गुंडों ने उनके गले में पड़ी चेन को खींचना शुरू कर दिया ,इस छीनाझपटी में उनको काफी चोटे भी आई हैं ,और लुटेरे चेन लूटकर फरार हो गए फ़िलहाल अभी तक यूपी पुलिस चोरो का कोई अतापता नहीं लगा पाई है.
0 comments: