Monday, 27 February 2017

रामजस कॉलेज विवाद : अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा के लोगों के लिए इस्तेमाल की अभद्र भाषा


दिल्ली के रामजस कॉलेज विवाद में कूदी दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर के उन आरोपों पर बोलते हुए जिनमे गुरमेहर कौर कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर उनके रेप की धमकी मिल रही है केजरीवाल ने भाजपा के ही लोगों को छिछोरों और गुंडों की पार्टी बता दिया ,अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि ये कैसे देशभक्त हैं जो एक लडकी का बलात्कार करने की धमकी दे रहे हैं ,केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कि हो भी क्यों न ये भाजपा पार्टी जो है ,जो कि छिछोरों और गुंडों की पार्टी है ,आप नेता आशुतोष ने भी ट्वीट करके कहा कि गुरमेहर कौर को मिली बलात्कार की धमकी पर भाजपा वालों ने अभी तक निंदा नहीं की है .
फ़िलहाल हम आपको बता ये अरविन्द केजरीवाल उसी आम आदमी पार्टी के नेता हैं जिस पार्टी के विधायक दिल्ली की महिलाओं का राशन कार्ड अपने बेडरूम में बनाते है और उनकी सीडी लीक हो जाती है ,आज उसी पार्टी के नेता दूसरी पार्टी को गुंडों की और छिछोरो की पार्टी बता रहें ,इन नेताओं ने राजनीति में भाषा का स्तर बहुत ही गिरा दिया है.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: