Monday, 27 February 2017

जिस देश में आप पीएम को गधा बोल सकते हैं वहाँ बोलने की और कितनी आज़ादी चाहिए ? - वेंकैया नायडू

आज मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आज हमारे देश में हर व्यक्ति को बोलने की इतनी आज़ादी है कि आप पीएम को गधा बोल सकते हैं ,गाली दे सकते हैं ,पीएम के तरह तरह के कार्टून सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं और आपको कितनी आज़ादी चाहिए ? हालाँकि नायडू ने कहा हम देश के अलगाववाद के पक्षधर नहीं हैं इसलिए जो लोग देश विरोधी गतिविधियों द्वारा समाज में युवाओं को गुमराह कर रहे हैं उन्हें देश के खिलाफ नहीं बोलने दिया जायेगा ,नायडू ने कहा कि बोलने की आज़ादी का मतलब यह नहीं है आप अलगाववाद की वकालत करें ,देश के खिलाफ बोले,दूसरों की धार्मिक भावनाओं को भड़काएं ,देश की एकता और अखंडता पर सवाल खड़ा करें.




आपको बता दें कि नायडू ने अपना ये व्यान दिल्ली के रामजस कॉलेज में आरएसएस संघ समर्थित एबीवीपी और वाम समर्थित आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष को लेकर उन आरोपों का खंडन करते हुए दिया है जिसमे विरोधी खासकर केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि देश में लोगों के बोलने की आज़ादी पर मोदी ने पावंदी लगा दी है .
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. क्या शुगर से परेशान हैं? शुगर कंटरोल ही नहीं शुगर को जड़मूल से खत्म कर देगा मात्र 60 दिन यह नुस्खा।
    बढ़ती उम्र में पति पत्नि के बीच बढ़ती दूरियों को बिल्कुल खत्म करेगी यह दवाई। संभोग में भरपूर ताकत, जोश और रुकावट हमेशा के लिए प्रदान करेगी यह दवाई। स्त्री—पुरुष के गुप्त/ यौन रोगों का गारंटी के साथ आयुर्वेदिक उपचार संपर्क करें जमील शफाखाना।
    http://jameelshafakhana.com/

    ReplyDelete