आज मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आज हमारे देश में हर व्यक्ति को बोलने की इतनी आज़ादी है कि आप पीएम को गधा बोल सकते हैं ,गाली दे सकते हैं ,पीएम के तरह तरह के कार्टून सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं और आपको कितनी आज़ादी चाहिए ? हालाँकि नायडू ने कहा हम देश के अलगाववाद के पक्षधर नहीं हैं इसलिए जो लोग देश विरोधी गतिविधियों द्वारा समाज में युवाओं को गुमराह कर रहे हैं उन्हें देश के खिलाफ नहीं बोलने दिया जायेगा ,नायडू ने कहा कि बोलने की आज़ादी का मतलब यह नहीं है आप अलगाववाद की वकालत करें ,देश के खिलाफ बोले,दूसरों की धार्मिक भावनाओं को भड़काएं ,देश की एकता और अखंडता पर सवाल खड़ा करें.
आपको बता दें कि नायडू ने अपना ये व्यान दिल्ली के रामजस कॉलेज में आरएसएस संघ समर्थित एबीवीपी और वाम समर्थित आइसा के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष को लेकर उन आरोपों का खंडन करते हुए दिया है जिसमे विरोधी खासकर केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि देश में लोगों के बोलने की आज़ादी पर मोदी ने पावंदी लगा दी है .
क्या शुगर से परेशान हैं? शुगर कंटरोल ही नहीं शुगर को जड़मूल से खत्म कर देगा मात्र 60 दिन यह नुस्खा।
ReplyDeleteबढ़ती उम्र में पति पत्नि के बीच बढ़ती दूरियों को बिल्कुल खत्म करेगी यह दवाई। संभोग में भरपूर ताकत, जोश और रुकावट हमेशा के लिए प्रदान करेगी यह दवाई। स्त्री—पुरुष के गुप्त/ यौन रोगों का गारंटी के साथ आयुर्वेदिक उपचार संपर्क करें जमील शफाखाना।
http://jameelshafakhana.com/