यूपी के देवरिया में अखिलेश यादव ने खराब बिजली व्यवस्था पर अपनी पोल खुद खोल दी और पीएम मोदी को नसीहत देदी कि जिन जिलों में वोट पड़ चुके हैं वहाँ मोदी चाहे तो बिजली तार छूकर कर करंट चेक कर सकते हैं ,वहां अब बिजली नहीं दी जा रही है ,अखिलेश यादव का वयान देश को ये बता रहा था कि यूपी में बिजली की समस्या इतनी है कि लोगों को तार छूकर पता करना पड़ता है कि बिजली है या नहीं ,
आपको बता दें यूपी के जिन जिलों में वोट पड़ चुके हैं वहाँ अब बिजली नहीं दी जा रही है और जहाँ दी भी जा रही है वहां केवल 2 घंटे के लिए.
अखिलेश यादव ने मोदी को नोट बंदी पर घेरते हुए कहा कि मोदी ने गरीबों को लाइन में खड़ा दिया जिसमे कई लोगों की मौत हो गयी हमने मरने वाले लोगों के लिए मुआवजा दिया .
0 comments: