Monday, 27 February 2017

जहाँ चुनाव हो चुके हैं वहाँ बिजली गायब हो चुकी है ,बिजली केवल वोटिंग टाइम तक है : पीएम मोदी


आज यूपी के मऊ जिले में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा मोदी ने कहा गठबंधन के लोगों में इतनी गर्मी और घमंड है कि लोगों को बेवकूफ बनाने में लगे हैं ,मोदी ने कहा अखिलेश यादव कह रहे हैं कि वो बिजली दे रहे हैं आप मऊ के लोग नसीब वाले हैं जो आपके यहाँ देर से चुनाव हो रहे हैं इसलिए आपके यहाँ बिजली दी जा रही है मगर वोट पड़ते ही बिजली गायब हो जाएगी ,मोदी ने कहा जिन जिलों में वोटिंग हो चुकी है वहाँ से बिजली गायब है ,मोदी ने कहा हमने अखिलेश सरकार को 18 हजार करोड़ रूपये दिए थे ताकि वो यूपी के लोगों को भरपूर बिजली दे सकें मगर अखिलेश यादव ने अभी तक आधी रकम भी खर्च नहीं की है ,और जनता को मुर्ख बनाने में लगे हैं .
मोदी ने सपा और बसपा पर खंडित जनादेश मिलने का खेल खेलने का आरोप लगते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियाँ ऐसा खेल रहीं हैं हम जीते या न जीतें मगर भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिले,ताकि सीटों की सौदेवाजी कर सकें  ,मोदी ने कहा जिस तरह से लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा सीट यूपी से ही मिलीं थी ठीक उसी तरत विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा ,उन्होंने कहा भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद भी हम अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे ,

post written by:

Related Posts

0 comments: