Monday, 27 February 2017

कुशीनगर : 11 मार्च को नतीजे आने के बाद सपा-कांग्रेस चली जाएगी "वेंटीलेटर" पर ,भाभी बचा नहीं पाएगी सपा को - मायावती


उत्तर प्रदेश: यूपी के कुशीनगर में एक चुनावी रैली में मायावती ने सपा कांग्रेस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है उन्होंने कहा है कि 11 मार्च को जैसे ही चुनावी नतीजे आयेंगे सपा और कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो जाएगी कि उन्हें वेंटीलेटर की जरुरत पड़ेगी ,उन्होंने कहा सपा को न तो बबुआ (अखिलेश यादव) और न ही भाभी(डिंपल यादव) बचा सकती हैं
उन्होंने प्रदेश में गुंडाराज और जंगलराज पर हमला करते हुए कहा कि आज प्रदेश में गुंडाराज इस कदर बढ़ गया है कि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी तक सुरक्षित नहीं हैं। 

मायावती ने मुलायम सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि "सपा के संस्थापक मुलायम अपने पुत्र मोह में इतने अंधे हो चुके हैं कि उन्होंने अपने सगे भाई शिवपाल तक का अपमान कर डाला "इस वजह से शिवपाल सपा पार्टी को नुकसान पहुँचाने की भरपूर कोशिस कर रहे हैं जिस से वोट बंट रहा है ,मायावती ने जनता से अपील की कि सपा को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें

मायवती ने कहा प्रदेश में बसपा की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के टुकड़े करते हुए पूर्वांचल को अलग राज्य बनाया जायेगा
भाजपा पर हमला करते हुए मायावती ने वही पुराना राग अलापते हुए भाजपा को "भारतीय जुमला पार्टी" करार दिया।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: