Monday, 27 February 2017

ABVP और भाजपा वाले खुद लगाते हैं देशविरोधी नारे और बाद में विरोध करते हैं - केजरीवाल


रामजस कॉलेज विवाद को लेकर अरविन्द केजरीवाल ने आज सुबह ट्वीट कर भाजपा और ABVP को आपस में मिला हुआ बताते हुए कहा की ये लोग पहले खुद देश विरोधी नारे लगाते हैं और बाद में आरोप दूसरों पर मढ़कर उसका विरोध करते हैं ,आपको बता दें कि केजरीवाल आज 2:50 बजे दिल्ली के गवर्नर अनिल बैजल से मिलकर डीयू छात्रा गुरमेर कौर का मामला उठाएंगे ।
उधर राहुल गांधी ने गुरमेहर कौर का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है ,राहुल ने अपने ट्वीट में कहा है कि "भय और उत्पीड़न के खिलाफ हम अपने छात्रों के साथ हैं"

बबीता फोगाट ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि "जो लड़की अपने देश के लिए नहीं बोल सकती उसके लिए बोलना ठीक है क्या "

post written by:

Related Posts

0 comments: