श्मशान कब्रिस्तान की राजनीति में बीजेपी के नेता साक्षी महाराज ने आज पीएम मोदी से नाराजगी जताई और उन्होंने मोदी के उस व्यान पर असहमति जताई जिसमे मोदी ने कहा था कि अगर देश में कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिये ,साक्षी महाराज ने कहा कि देश में कब्रिस्तान बनने ही नहीं चाहिये सबका दाह संस्कार होना चाहिये जिससे जमीन की बचत होगी और किसान उस जमीन को अपनी खेती के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ,साक्षी महाराज ने कहा अगर सारी जमीन पर कब्रिस्तान बनेगी तो खेती कहाँ होगी ?अनाज कहाँ पैदा होगा?
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि दुनिया में और भी मुस्लिम देश जहाँ शव को दफनाया नहीं जाता उन्हें जलाया जाता है ,हिन्दू हो मुस्लिम सबका दाह संस्कार ही होना चाहिए .
साक्षी आगे बोले कि देश में 2.5 करोड़ साधू हैं अगर सभी की समाधि बनेगी तो जमीन कहाँ से आयेगी ठीक इसी तरह देश में 20 करोड़ मुसलमान हैं अगर सबको कब्रिस्तान में कब्र चाहिए तो जमीन बचेगी कहाँ ?
0 comments: