एक लडकी जो अपने बाप की मौत का जिम्मेदार पाक को न ठहराकर युद्ध को ठहरा रही है उसके द्वारा फेसबुक पर डाली गयी पोस्ट का विवाद इतना बड गया कि इसमें कई फ़िल्मी हस्तियाँ और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडी भी कूद पड़े ,विश्व में हमारे देश का नाम रोशन करने वाले ये खिलाड़ी ,हरियाणा से हैं जिन्होंने किसी की परवाह किये वगैर सिर्फ अपने देश के लिए बोले मगर इन देश के लिए बोलने वाले खिलाडियों को बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर ने "कम पढ़ा लिखा,अनपढ़,गंवार बता दिया" ,जावेद अख्तर के मुताबिक जो भी कम पढ़ा लिखा ,अनपढ़ ,गंवार होता है सिर्फ वही देश के लिए बोलता है और देश के बारे में सोंचता है मगर जो मुस्लिम CA ,PHD MCA ,BCA किया हुआ होता है वो ओसामा बिन लादेन ,याकूब मेनन ,गुजरात में पकड़े गये ISIS के खूंखार आतंकवादी नईम ,वसीम की तरह होना चाहिए.
अब इस रामजस कॉलेज विवाद में बॉलीवुड का दल्ला जो सिर्फ दलाली के पैसों पर जिन्दगी काट रहा है जो पैसे लेकर फिल्मों के रिव्यु देता है उस दल्ले कमाल खान ने देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को"2 कौड़ी का "बता दिया.
कमाल ने कहा "वो 2 कौड़ी के लोग कौन होते हैं किसी को देशभक्ति सिखाने वाले"
मतलब इस देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर इस देश के लिए बोलता है ,देश के गद्दारों के खिलाफ बोलता है तो वो कम पढ़ा लिखा ,अनपढ़ ,गंवार ,और 2 कौड़ी का है.
अब इस रामजस कॉलेज विवाद में बॉलीवुड का दल्ला जो सिर्फ दलाली के पैसों पर जिन्दगी काट रहा है जो पैसे लेकर फिल्मों के रिव्यु देता है उस दल्ले कमाल खान ने देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को"2 कौड़ी का "बता दिया.
कमाल ने कहा "वो 2 कौड़ी के लोग कौन होते हैं किसी को देशभक्ति सिखाने वाले"
मतलब इस देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर इस देश के लिए बोलता है ,देश के गद्दारों के खिलाफ बोलता है तो वो कम पढ़ा लिखा ,अनपढ़ ,गंवार ,और 2 कौड़ी का है.
hello Dipika .. kya aap TheIndia.news ko join karna chahoge? reply me at amit.balajisales@gmail.com .. profit sharing basis.
ReplyDelete