कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था और इस दिन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर में ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित किया उन्होंने रैली में भाजपा और मोदी पर जमकर हमला बोला अखिलेश यादव ने कहा "मोदी खाली हाथ आए हैं और खाली हाथ ही चले जायेंगे ,उन्हें यूपी में कुछ नहीं मिलेगा" अखिलेश यादव बोले हमने प्रदेश में कोई भेदभाव नहीं किया और सबका विकास किया ,हम लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं और मोदी श्मशान कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने रैली में कहा कि मोदी बताये कि उन्होंने 3 साल में क्या किया ? वो यूपी में भाजपा की सरकार की बनने पर किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने की बता कर रहे हैं मगर मोदी बताएँ कि क्या उन्होंने मध्यप्रदेश के किसानों का क़र्ज़ माफ़ कर दिया ? महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं उनकी आत्महत्या रोकने के लिए क्या किया ? उन्होंने जनता से कहा कि आपको भाजपा वालों की बातों में आने की कोई जरुरत नहीं है.
0 comments: