समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस बार यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है उन्होंने दावा किया कि "हम दो तिहाई बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं"
अमित शाह बोले "पश्चिम हो, अवध हो, बुंदेलखंड हो, वाराणसी हो या गोरखपुर हो, सभी जगह पर बीजेपी लीड कर रही है. हमारे सामने सिर्फ सपा और बसपा है. हम सभी सीटों पर लड़ रहे हैं."
अमित शाह ने पीएम मोदी के 3 दिन के वाराणसी में रोड शो पर कहा कि पीएम मोदी वाराणसी से सांसद हैं इसलिए उन्होंने वाराणसी में 3 दिनों तक रोड शो किया.
अमित शाह ने गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि "सपा ने जिस दिन कांग्रेस से गठबंधन किया था उसी दिन उसने अपनी हार स्वीकार कर ली थी." अमित शाह आगे बोले "पांच साल काम करने के बाद जब आप जनता के सामने जाते हो और जो आपकी पार्टी के वैचारिक विरोधी रहे हों उस पार्टी को सौ सीटे देकर आपने दिखा दिया है कि आपमें जीतने का विश्वास नहीं है."
0 comments: