उत्तर प्रदेश: यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से भाजपा को इस बार 325 सीटों पर ऐतिहासिक जीत मिली है ,भाजपा ने इस बार उन इलाकों की सीटों पर भी जीत दर्ज की है जो इलाके दिग्गज नेताओं के गढ़ माने थे ,कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली की कुल 10 सीटों में से भाजपा ने इस बार 6 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। राहुल गाँधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी कांग्रेस मुक्त होते हुए कांग्रेस अमेठी की सभी पाँचों सीटें बुरी तरह हार गयी है।
अमेठी और रायबरेली की 10 सीटों में से कांग्रेस केवल 2 सीटें और समाजवादी पार्टी को भी केवल 2 सीटें ही मिल पाई हैं.यही कारण रहा कि अमित शाह ने अपने बयान में अमेठी और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा की शानदार जीत पर लोगों का ध्यान खींचते हुए कहा कि हम 2014 लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली में अच्छा नहीं कर पाए थे मगर इस बार विधानसभा की 6 सीटों पर जीत मिलने से हम बहुत खुश है।
राहुल की अमेठी से कांग्रेस का सूफड़ा साफ़ हो गया है और अमेठी कांग्रेस मुक्त हो गयी है कांग्रेस यहाँ की सभी पाँचों सीटें हार गयी है,कांग्रेस इस संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली सभी 5 सीटें अमेठी,सलोन ,तिलोई,जगदीशपुर,और गौरीगंज को बहुत बुरी तरह से हर गयी।
राहुल की अमेठी से कांग्रेस का सूफड़ा साफ़ हो गया है और अमेठी कांग्रेस मुक्त हो गयी है कांग्रेस यहाँ की सभी पाँचों सीटें हार गयी है,कांग्रेस इस संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली सभी 5 सीटें अमेठी,सलोन ,तिलोई,जगदीशपुर,और गौरीगंज को बहुत बुरी तरह से हर गयी।
आपको बता दें कि अमेठी सीट से भाजपा की गरिमा सिंह ने सपा के रेपिस्ट प्रत्याशी गायत्री प्रजापति को बहुत बुरी तरह हराकर धूल चटा दी है।
उधर सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की 5 सीटों में से कांग्रेस केवल 2 सीटें ही बचा पाई ,कांग्रेस इस संसदीय क्षेत्र की रायबरेली और हरचंदपुर सीट को ही बचाने में कामयाब रही मगर बछरावां,ऊँचाहार,और सरेनी सीट को बुरी तरह हार गयी।
0 comments: