Saturday, 11 March 2017

नरेन्द्र मोदी जैसा देश में कोई नेता नहीं ,मोदी गरीबों के मसीहा - पी चिदंबरम ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता

उत्तर प्रदेश: यूपी और उत्तराखंड में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि "यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत ने ये साबित कर दिया है कि देश में नरेंद्र मोदी जैसा कोई नेता नहीं है ,मोदी गरीबों के मसीहा और वो देश के सबसे प्रबल नेता हैं।"
चिदम्बरम ने आगे कहा राज्यसभा के इन चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलने से उसे उपरी सदन में भी बहुमत हासिल हो जायेगा,हालाँकि चिदम्बरम ने इन नतीजों को लोगों द्वारा नोटबंदी पर मोहर मानने से इंकार करते हुए कहा "यूपी विधानसभा चुनाव का नतीजा नोटबंदी के पक्ष में नहीं है इसे आप नोटबंदी पर जनमत नहीं कह सकते।" 

आपको बताते चले पीएम मोदी को नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार घेरने वाली कांग्रेस का इस बार यूपी में इतना बुरा हाल हुआ है कि उसे यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से केवल 7 सीटों पर ही जीत हासिल हुयी है जोकि कांग्रेस के लिए बहुत ही शर्म की बात है. यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से भाजपा ने रिकॉर्ड 325 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. दीपिका जी मुझे आपका यह टेम्पलेट लेना है प्लीज मुझे देवे miss call me Yogendra Dhirhe www.inhindiindia.in 09301510691 agar Paise lena chahte hai to le sakte hai, Ya template ko kaha se download kiya iska pata de deti,

    ReplyDelete