उत्तर प्रदेश: भाजपा को इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भारी सफलता हासिल हुयी है ,भाजपा ने यूपी की 403 सीटों में से 325 सीटों पर जीत हासिल करके विरोधियों का सूफड़ा साफ़ कर दिया है ,भाजपा को पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी सफलता हासिल हुयी है ।
भाजपा ने मेरठ और शामली की 10 सीटों में से 7 सीटें जीतकर विरोधियों का सफाया कर दिया है ,भाजपा के कद्दावर नेता और मेरठ की सरधना सीट से उम्मीदवार संगीत सोम को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है.
यहाँ देखिये सभी सीटों का हाल क्या रहा ,मेरठ और शामली से कौन कौन जीता ?
भाजपा ने मेरठ और शामली की 10 सीटों में से 7 सीटें जीतकर विरोधियों का सफाया कर दिया है ,भाजपा के कद्दावर नेता और मेरठ की सरधना सीट से उम्मीदवार संगीत सोम को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है.
यहाँ देखिये सभी सीटों का हाल क्या रहा ,मेरठ और शामली से कौन कौन जीता ?
मेरठ से भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी
- सिवालखास सीट से : जितेंद्र पाल सिंह
- सरधना सीट से : संगीत सोम
- हस्तिनापुर सीट से : दिनेश खटिक
- किठोर सीटे से : सत्यवीर त्यागी
- मेरठ कैंट सीट से : सत्य प्रकाश अग्रवाल
शामली से भाजपा के जीते हुए प्रत्याशी
- थाना भवन सीट से : सुरेश राणा
- शामली सीट से : तेजेंद्र निर्वाल
मेरठ से सपा के जीते हुए प्रत्याशी
- मेरठ सीट से : रफीक अंसारी
- मेरठ साउथ सीट से : डॉ. सोमेंद्र तोमर
शामली से सपा के जीते हुए प्रत्याशी
- कैराना सीट से : नाहिद हसन
0 comments: