Thursday, 2 March 2017

अखिलेश यादव की गुंडागर्दी गोरखपुर में अमित शाह के रोड शो में लगे बैनर और झंडे पुलिस से उतरवाए


आज यूपी के पूर्वांचल गोरखपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने 6 किलोमीटर तक एक रोड शो किया आपको बता दें ये रोड शो कड़ी सुरक्षा के इंतजाम के बीच मुस्लिम बहुल इलाकों से भी गुजरा ,बीजेपी कार्यकर्ता इतने जोश में थे कि सबने इस रोड शो में मोदी मोदी के नारे लगाये ,मगर इन सबके बीच यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जलन कहा जाये या गुंडागर्दी क्योंकि अखिलेश यादव ने प्रशासन से कहकर अमित शाह के रोड शो में लगे भाजपा के बैनर और झंडे उतरवा दिए उन्हें पार्टी के झंडे तक नहीं लगाने दिए ,जबकि अखिलेश यादव और राहुल गाँधी के रोड शो में उनके बैनर और झंडे खूब देखे होंगे, शायद लगता है अखिलेश यादव यूपी अपनी करारी हार से डरे हुए हैं.
इस रोड शो में गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ, यूपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर और कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
यूपी के चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि यूपी की जनता पीएम मोदी के साथ है और यूपी में इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनने जा रही है.
Previous Post
Next Post

post written by:

1 comment:

  1. ey sala bi apni kurchi ka istamal apni power ka istemal
    golt torike se korta hain,abb toh sobog sikh goijonta ne uskehi khana khake uskehei mupe toilet kordi ,ha ha ha...............

    ReplyDelete