Saturday, 11 March 2017

सपा की करारी हार पर आज़म खान मंच पर फूट फूट कर रोये बोले "ईवीएम मशीन सिस्टम खत्म कर शुरू किया जाए बैलेट पेपर सिस्टम"


उत्तर प्रदेश: यूपी में मोदी की ऐसी सुनामी आई जिसमें सारे के सारे विरोधी बह गये ,मोदी की सुनामी में सपा ,कांग्रेस और बसपा को सूफड़ा ही साफ़ हो गया और भाजपा ऐतिहासिक 403 सीटों में से 325 सीटों पर भारी सफलता हाथ लगी
मोदी की सुनामी में सपा के दिग्गज नेता आज़म खान रामपुर से अपनी सीट तो बचाने में कामयाब रहे और इसी जीत के मौके पर उन्होंने रामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एक जनसभा को संबोधित किया जिस दौरान वो सपा की शर्मनाक और करारी हार पर मंच पर ही फूट फूट कर रोने लगे और कहने लगे हमने आपसे जो वादे किये थे अब उन्हें हम पूरा नहीं कर पाएंगे। 

आज़म खान ने मायावती के उस आरोप का समर्थन करते हुए जिसमे मायावती ने ईवीएम मशीन में गडबडी होने का आरोप लगाया था इस पर आज़म खान ने कहा कि दुनिया के कई देशों में ईवीएम मशीन सिस्टम को खत्म कर दुबारा वैलेट पेपर सिस्टम शुरू किया गया है ,आज़म ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि "उन्होंने हर मशीन में पहले से ही 20000 वोट डाल दिए थे अगर ऐसा ही करना था तो वोटिंग सिस्टम को खत्म कर देना चाहिए।"

अगर मायावती और आज़म खान के इन बेबुनियादी आरोपों पर गौर किया जाये तो भाजपा ईवीएम मशीन में गड़बड़ी बिहार और दिल्ली के चुनावों में भी कर सकती थी जहाँ उसकी शर्मनाक हार हुयी थी.
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: