Saturday, 11 March 2017

गायत्री प्रजापति को बीजेपी की गरिमा सिंह ने अमेठी से बुरी तरह हराया

उत्तर प्रदेश: इस बार यूपी में मोदी जी की लहर विरोधियों पर ऐसी कहर बनकर टूटी कि बड़े बड़े दिग्ग्ज धराशायी हो गयी सपा का रेप का आरोपी गायत्री प्रजापति को बीजेपी की गरिमा सिंह ने अमेठी से बहुत बुरी तरह हराया दिया है, बीजेपी की गरिमा सिंह ने गायत्री प्रजापति को 4971 वोटों से हराकर अमेठी में भगवा झंडा लहरा दिया है
गायत्री प्रजापति का अब जेल जाना लगभग तय माना जा रहा है ,आपको बता दें गायत्री प्रजापति ने अपनी सपा पार्टी की ही महिला कार्यकर्ता और और उसकी बेटी के साथ गैंग रेप किया था। 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: