Wednesday, 15 March 2017

यूपी के विकास का काम शुरू "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हंडिया-वाराणसी हाईवे को चौड़ा करने के लिए 2,147.33 करोड़ रपये की परियोजना को दी मंजूरी"


नई दिल्ली : यूपी में बीजेपी सरकार बनते ही पीएम मोदी यूपी के विकास के लिए बहुत ही गंभीर हो गये हैं ,यूपी में अभी तक बीजेपी ने भले ही अपना कोई मुख्यमंत्री न बनाया हो मगर पीएम मोदी यूपी के विकास के विकास के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हंडिया-वाराणसी हाईवे के चौड़ीकरण  के लिए  2,147.33 करोड़ रपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है.आपको बता दें यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद ये पहली परियोजना है जिसे मंजूरी दी गयी है। 

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमडलीय समिति की बैठक हुई जिसमे यूपी के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या2 (NH2)  पर हंडिया-वाराणसी हाईवे को 6 लेन बनाने वाली परियोजना को मंजूरी दे दी गयी है ,इस हंडिया-वाराणसी हाईवे परियोजना की कुल लंबाई लगभग 73 किलोमीटर है जिसको पूरा करने में लगभग  2,147.33 करोड़ रूपये की लागत आ सकती है

post written by:

Related Posts

0 comments: