Tuesday, 21 March 2017

हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ : कमल हासन ने उड़ाया महाभारत ग्रन्थ का मजाक ,द्रोपदी और पांडवों को किया अपमानित


चेन्नई : दक्षिण फिल्म अभिनेता और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन के पिता कमल हासन ने हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हुए महाभारत ग्रन्थ का मजाक उड़ाते हुए द्रोपदी और पांडवों को अपमानित किया ,कमल हासन ने कहा कि महाभारत ग्रन्थ को महान मानने वाले लोग वेवकूफ हैं क्योंकि जिस ग्रन्थ में ये बताया गया हो कि एक औरत को पांडव जुए में दांव पर लगा देते हैं भला वो ग्रन्थ महान कैसे हो सकता है?
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में 62 वर्षीय अभिनेता कमल हासन ने पांडवों पर टिप्पणी करते हुए कहा था "महाभारत ग्रन्थ में द्रोपदी को पुरुषों के हाथ की कठपुतली बताया गया है जिसे लोग चीज़ समझकर जुए में दांव पर लगा देते हैं अब भला जिस ग्रन्थ में लोग औरत को जुए में दांव पर लगा देते हों ऐसा वर्णित हो तो वो ग्रन्थ भारत में महान कैसे हो सकता है?" 

कमल हासन की इस अपमानजक टिप्पणी के बाद तमिलनाडु के हिन्दू मक्कल काची (HMK) संगठन ने तिरुनवेलि कोर्ट में कमल हासन के खिलाफ पीआईएल फाइल कर दी है।"

HMK संगठन के स्टेट सेक्रेटरी राम रविकुमार ने कहा, ''इस अभिनेता की टिप्पणी से बहुसंख्यक समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है,कमल हासन हिन्दू विरोधी है, क्या ये अभिनेता मुस्लिम ग्रंथों के बारे में भी कुछ बोलने की हिम्मत कर पाएगा?"


आपको बता दें कि हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की इस अभिनेता की आदत सी हो गयी ,ये अभिनेता पहले भी कई बार हिन्दुओं के ग्रंथों और देवी देवताओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर चुका है।"
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: