नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा BS-3 मॉडल दो पहिया वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने से ज्यादातर सभी कंपनियां भारी भरकम छूट दे रही हैं ,इन कंपनियों ने शूरू में 11000 रूपये तक की छूट दी थी मगर आज 31 मार्च को आखिरी दिन है इसलिए ये छूट बढ़ाकर 22000 रूपये तक कर दी गयी है।
1 अप्रैल से बीएस-3 मॉडल की गाड़ियों की बिक्री रुक जाने से हीरो मोटो कोर्प ,होंडा ,बजाज जैसी कंपनियां अपने स्टॉक को निकालने के लिए गाड़ियों पर छूट दे रहे हैं ,देश में इस समय बीएस-3 मॉडल की गाड़ियों का स्टॉक करीब साढ़े आठ लाख है।
अगर आप भी खरीदना चाहते हैं नई बाइक तो आज ही खरीद लीजिये क्योंकि ऐसी छूट अब दुबारा नहीं मिलेगी. यहाँ देखिये किस गाडी पर कितनी छूट दी जा रही है.
अगर आप भी खरीदना चाहते हैं नई बाइक तो आज ही खरीद लीजिये क्योंकि ऐसी छूट अब दुबारा नहीं मिलेगी. यहाँ देखिये किस गाडी पर कितनी छूट दी जा रही है.
- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया बीएस-3 स्कूटर व मोटरसाइकिल - 22000 रूपये की छूट
- होंडा एक्टिवा 3जी, ड्रीम युग, सीबी शाइन व सीडी 110 डीएक्स - 22000 रूपये की छूट
- हीरो मोटोकार्प स्कूटर - 12500 रूपये
- हीरो मोटोकार्प प्रीमियम बाइक - 7500 रूपये की छूट
- कंपनी डुएट, माएस्ट्रो एज, ग्लेमर व स्पलैंडर - 5000 रूपये की छूट
- सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के लेट्स स्कूटर, जिक्सर बाइक - 11000 रूपये की छूट
0 comments: