Saturday, 11 March 2017

पंजाब में शर्मनाक हार और गोवा में खाता तक नहीं खुलने के गम में केजरीवाल के घर पसरा सन्नाटा

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मुखिया पंजाब की 117 सीटों में से 100 सीटें जीतकर कांग्रेस और अकाली का सफाया करने की बात कर रहे थे नतीजे आने के बाद उनके घर और आप कार्यालय में सन्नाटा छा गया ,गोवा में तो आम आदमी का खाता तक नहीं खुला जिससे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी निराशा का माहौल बन गया, 04 फरवरी को पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में आप पार्टी पंजाब विस की 100 से ज्यादा सीटें जीतेने का दावा कर रही थी मगर जब 11 मार्च को नतीजे आए तो अरविन्द केजरीवाल के घर मौजूद कार्यकर्ता धीरे धीरे वहाँ से जाने लगे और नतीजों को देखने के लिए जो बड़ी स्क्रीन एलसीडी लगाई थी उसे हटा दिया गया और पहले से तैयार बैनर और पोस्टर को पैक करके रख दिया गया
पंजाब की 117 सीटों में से आप पार्टी को करीब 20 सीटें ही मिलीं तो पंजाब में कांग्रेस ने शानदार तरीके से जीत हासिल की. गोवा में तो आप पार्टी का खाता तक नहीं खुला ,आपको बता गोवा में आप पार्टी के जो सीएम उम्मीदवार थे वो तक अपनी सीट हार गये ,इतनी शर्मनाक हार की केजरीवाल जी को शायद उम्मीद नहीं थी और यही वजह रही कि अरविन्द केजरीवाल के घर अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

post written by:

Related Posts

0 comments: