उत्तर प्रदेश: मोदी की सुनामी में आज़म खान भी अपना गढ़ बचा नहीं सके यूपी में भाजपा ने अभी तक 324 सीटों पर कब्जा कर लिया है ,रामपुर में भी भाजपा ने कई सालों बाद 2 सीटें जीतकर आजम खान के गढ़ में आखिरकार सेंध लगा दी है।
यहाँ देखिये सभी सीटों का हाल क्या रहा ,रामपुर इलाके से कौन कौन जीता ?।
रामपुर से बीजेपी के जीते हुए प्रत्याशी
बिलासपुर : बलदेव सिंह औलख
मिलक : राजबाला
रामपुर से सपा के जीते हुए प्र्तायाशी
सोअर : मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान – एसपी
चमरौवा : नसीर अहमद खान – एसपी
रामपुर : मोहम्मद आजम खान – एसपी
0 comments: